Wednesday, April 16, 2025
HomeBlogएसपी ने पुलिस बल में की जंबो सर्जरी,31 पुलिस अधिकारियों को किया...

एसपी ने पुलिस बल में की जंबो सर्जरी,31 पुलिस अधिकारियों को किया इधर से उधर

BULAND AWAJ NEWS/कोरबा के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने जिला पुलिस बल में बड़ा फेरबदल किया है। एसपी ने एक साथ जंबो सर्जरी करते हुए तीन निरिक्षक समेत 31 पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर किया है। सीविल लाईन थाना का प्रभार देख रहे निरिक्षक दुर्गेश कुमार वर्मा को अजाक थाना भेज दिया गया है। निरिक्षक प्रमोद डडसेना को बांकीमोंगरा थाना से सीविल लाईन थाना का प्रभार दिया गया है। निरिक्षक तेजकुमार यादव को पुलिस लाईन से बांकीमोंगरा थाना का प्रभारी बनाया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular