Friday, August 8, 2025
HomeBlogऑपरेशन सिंदूर व हर घर तिरंगा अभियान कार्यशाला सम्पन्न, उरगा मण्डल में...

ऑपरेशन सिंदूर व हर घर तिरंगा अभियान कार्यशाला सम्पन्न, उरगा मण्डल में हुए विविध कार्यक्रम

भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर व भाजपा जिला कोरबा के निर्देशानुसार 10अगस्त से 15अगस्त तक चलने वाली मोर तिरंगा, मोर अभिमान व घर घर तिरंगा अभियान की कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें मण्डल के कार्यकर्ताओं को भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य *श्री किशन अग्रवाल जी* का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। उन्होंने अभियान को सफल बनाने हेतु आवश्यक निर्देश कार्यकर्ताओं को प्रदान किये जिसमें मुख्य रूप से मण्डल स्तर पर उत्साह के साथ भव्य तिरंगा यात्रा निकालने की रुपरेखा बनाई गई। साथ ही 13 से 15अगस्त तक हर घर में तिंरगा फहराने की योजना बनी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मण्डल अध्यक्ष किशन साव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार जताते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस को उत्सव के रूप मनाने और हर घर तिरंगा फहराने का अवसर मोदी जी के कार्यकाल में हम सभी देशवासियों को प्राप्त हुआ है साथ ही ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव की सफलता के बाद हिन्द की सेना के पराक्रम और सरकार की आतंक विरोधी नीतियों के सम्मान में इस वर्ष 10से 15अगस्त को पूरे मण्डल में विविध कार्यक्रम आयोजित कर उत्साह के साथ अभियान को सम्पन्न करेंगे।कार्यशाला में पूर्व मण्डल अध्यक्ष द्वय कुलसिंह कंवर और अविनाश कंवर ने इसे देशवासियों को एकजुट करने का अवसर बताया साथ ही मोदी जी के नीतियों और सेना के पराक्रम की सराहना करते हुए अंग्रेजो के चले जाने के 75साल बाद के इस दौर को असली आजादी बताया।कार्यशाला में “मोर तिरंगा मोर अभिमान” अभियान की संयोजक, सह संयोजक की घोषणा की गई जिसमें मण्डल उपाध्यक्ष गोवर्धन पटेल को संयोजक व दशरथ उरांव एवं ताराचंद साहू को सह संयोजक बनाया गया।कार्यशाला का संचालन महामंत्री पवन कंवर ने किया तथा आभार पूर्व मण्डल मंत्री संतोष साहू ने किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रभारी किशन अग्रवाल, मण्डल अध्यक्ष किशन साव, पूर्व मण्डल अध्यक्ष द्वय कुलसिंह कंवर, अविनाश कंवर, सरपंच ग्राम चितापाली भागीरथी नगेशिया, वरिष्ठ कार्यकर्त्ता राममंनोहर सोनी, गंगाराम कैवर्त, मण्डल के पदाधिकारी संजय वैष्णव, पवन कंवर, श्रीमती पुष्पा कंवर, जवाबाई गोड़, सलजा रंगारी, पदमा कौशिक, गोवर्धन पटेल, कुमार कंवर, कमलेश अनन्त, ताराचंद साहू, दशरथ उरांव, शिवलाल उरांव, चुन्नीलाल पाटील, देवनारायण साहू, भरत रंगारी, विषम्भर साहू सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular