

कोरबा जिले के कोरबा वन मंडल अंतर्गत कुदमुरा रेंज के बैगामार जंगल में एक व्यस्क हाथी के मौत की खबर है। बताया जा रहा है कि हाथी की मौत रात में ही हो गई थी किंतु इसकी जानकारी आज सुबह आम हुई।स्थानीय सूत्र के मुताबिक हाथी की मौत करंट प्रवाहित झटका तार से हुई है जो अक्सर या तो छोटे-मोटे जानवरों के शिकार के लिए या फिर अपने फसलों की रक्षा के लिए चंद ग्रामीण द्वारा बिछाया जाता है। चर्चा यह भी है कि हाथी की मौत करंट से हुई है लेकिन इसे झटका से जोड़कर प्रचारित किया जा रहा है।