Monday, November 11, 2024
Homeकोरबाकरतला क्षेत्र की रहने वाली बुजुर्ग महिला जो 7 माह से कोरबा...

करतला क्षेत्र की रहने वाली बुजुर्ग महिला जो 7 माह से कोरबा जिला में भटक रही थी जिसे डायल 112 ने सुरक्षित उसके परिवार वालों तक पहुंच

ब्रेकिंग न्यूज़ कोरबा

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है सेंट्रलाइज्ड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर रायपुर से एक बुजुर्ग महिला की सूचना पर बालको कोबरा-1 की टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई जहां पहुंचकर कॉलर से मिले जो बताया कि एक बुजुर्ग महिला परसाभाठा शिव मंदिर के पास सुबह से बैठी हुई है जो कुछ भी नहीं बोल रही जो अभी-अभी वह महिला यहां से कहीं चले गई है जिसे हमारे द्वारा उसे क्षेत्र में ढूंढा गया जो बड़ी मशक्कत के बाद नेहरू नगर मुक्तिधाम के पास मिली जिसे हमारे द्वारा बहुत पूछताछ करने पर अपना नाम और पता बता पाई वह बुजुर्ग महिला का नाम इतवारीन बाई यादव पति का नाम ननकी राम यादव उम्र लगभग 65 वर्ष करतला क्षेत्र केरवा बस्ती का होना बताया जिससे हमारे द्वारा उस क्षेत्र के सरपंच को संपर्क किया गया और उक्त बुजुर्ग महिला के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया सरपंच के द्वारा बताया गया कि यह महिला 7 महीना से घर से अपने बेटी के घर जा रही हूं कहकर निकली है जो आज तक नहीं पहुंच पाई है यह बुजुर्ग महिला पिछले 7 माह से कोरबा जिला में भटक रही है ऐसा सरपंच के द्वारा जानकारी प्राप्त हुआ और उसकी बेटी जो शादी होकर कोरबा आई थी इसका नंबर मिला जिससे उस बुजुर्ग महिला को सुरक्षित उसके परिवार वालों तक पहुंचाया गया जिससे उसकी बेटी अपने मॉ को 7 महीने बाद पाकर बहुत ही प्रसन्न हुई और अपने मां को अपने घर ले गई और डायल 112 का बहुत-बहुत धन्यवाद व्यक्त की इस कार्यवाहीं में ईआरव्ही टीम द्वारा घटनास्थल पर की गई कार्यवाही का फोटो एवं वीडियो उक्त ए.टी.आर. में संलग्न है।

Oplus_131072
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular