
बालको नगर क्षेत्र से पिकनिक स्पॉट जाने वाले रास्ते कॉफी प्वाइंट पर एक बड़ा हादसा घटित हो गया हैं। जानकारी के अनुसार, एक चार चक्का वाहन बिजली खंभे से टकरा गया। वाहन और खंबे की टक्कर इतनी जबरदस्त थी की उक्त वाहन आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि वाहन और खंबे की टक्कर इतनी जबरदस्त थी की आस-पास चल रहे राहगीर उसकी आवाज सुन घबरा गए। गाड़ी में दो लोगों के बैठने की सूचना दी जा रही हैं, दुर्घटना में दोनों युवक घायल हुए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।