Friday, August 1, 2025
HomeBlogकुआं धंसने से एक ही परिवार के 3 सदस्य दबे, रेस्क्यू टीम...

कुआं धंसने से एक ही परिवार के 3 सदस्य दबे, रेस्क्यू टीम खोज में जुटी

कटघोरा के ग्राम धनवार गांव में एक कुंआ धंस गया है। घटना में एक परिवार के तीन सदस्यों के लापता होने की खबर है। कुएं के पास चप्पल मिलने से उनके दबने की आशंका के आधार पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करने की तैयारी की जा रही है। खबर के अनुसार कटघोरा पुलिस थाना जटगा चौकी अंतर्गत आने वाले धनवार गांव में यह घटना हुई। ज्ञात हुआ कि यहां गर्मी के मौसम में छेदुराम श्रीवास (65) वर्षके परिवार ने अपनी जरूरत के लिए कुंआ खुदवाया था।इसकी गहरायी करीब 40 फीट है। अब तक की स्थिति में कुआं कच्चा ही है। बजट के हिसाब से इसे कुछ समय बाद इसे पक्का कराने की योजना बनायी गई। इधर बारिश के मौसम में निचले श्रोत और बारिश के पानी के असर ने कुएं पर विपरीत प्रभाव डाला। जानकारी मिली की सोमवार को हुई घटना में कच्चा कुंआ धंस गया। कुएं के नजदीक इस परिवार के 3 सदस्यों की चप्पल मिली है।इसके साथ ही अब तक की खबर में मालूम चला की छेदुराम श्रीवास के अलावा पत्नी श्रीमती कंचन बाई (53)वर्ष और 30वर्षीय पुत्र गोविंद श्रीवास लापता है। ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि कल की घटना में ये कुएं में दब सकते हैं। आज इस मामले की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों के साथ पुलिस ने संज्ञान लिया। संबंधित अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया गया है ताकि हर स्तर पर लापता लोगों की यथासंभव खोज की जा सके।क्या कुछ हुआ, जानकारी नहींधनवार गांव में हुई इस घटना को लेकर अब तक स्पष्ट रूप से यह पता नहीं चल सका है कि घटना किस समय हुई। परिवार के लोग तब कुएं के पास थे। या कहीं और। खेत के नजदीक कुएं की स्थिति है। पड़ोस के लोगों को सबसे पहले कुंआ धसकने की खबर हुई। स्वाभाविक रूप से उन्हें श्रीवास परिवार की सुध ली। उन्हें नहीं पाकर आसपास का जायजा लिया गया। जो कुछ देखा गया, उसके माध्यम से पुलिस को सूचित किया गया।कुंआ कराया जा रहा खालीडीएन तिवारी, टीआई कटघोरा ने बताया कि धनवार के संबंधित कुंए से पानी खाली कराने के लिए मोटर पंप की व्यवस्था करायी गई है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची हुई है। रेस्क्यु टीम को सूचना देने के साथ प्रतीक्षा की जा रही है। उसके आने पर अगली कार्यवाही की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular