Friday, October 24, 2025
HomeBlogकुसमुंडा के आदर्श नगर में मां शेरावाली मंदिर में महिलाओ ने अपने...

कुसमुंडा के आदर्श नगर में मां शेरावाली मंदिर में महिलाओ ने अपने पति के दीर्घायु के लिए रखा व्रत

गुरदीप सिंह की रिपोर्ट

कोरबा। कुसमुंडा के आदर्श नगर में मां शेरावाली मंदिर में करवा चौथ के पवित्र अवसर पर श्रद्धा और भक्ति का खास महौल देखने को मिला सुबह से ही सोलह सिंगार में सजी सुहागिने शाम होते ही महिलाएं सजी धजी पारंपरिक पोशाकों में नजर आई किसी ने लाल बनारसी साड़ी पहनी तो किसी ने फैंसी साड़ीयो मे श्रृंगार किया हाथों में मेहंदी मांग में सिंदूर और माथे पर बिंदी लगाए माता रानी के दरबार पहुंची और विधिवत पूजा अर्चना कर पंडित जी से कथा सुनी और पूजा अर्चना कर अपने सुहाग की लंबी आयु और परिवार की खुशहाली की प्रार्थना की चांद निकलने के साथ ही सजी-धजी महिलाओं ने छलनी से अपने पति का चेहरा देखा अर्ध्य दिया और उनके हाथों से जल ग्रहण का व्रत पूर्ण किया मंजू यादव ने बताया कि करवा चौथ का त्यौहार नारी शक्ति और उसकी क्षमताओं का उदाहरण है उन्होंने कहा कि नारी अपने दूढ़ संकल्प से यमराज से भी अपने पति के प्राण वापस ले आती है तो फिर वह क्या नहीं कर सकती इससे पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते का पर्व बताया है करवा के महत्व को समझाते हुए कहा कि यह पंच तत्वों का प्रतीक माना जाता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular