Monday, August 11, 2025
HomeBlogकुसमुंडा क्षेत्र में उत्साह के साथ मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व

कुसमुंडा क्षेत्र में उत्साह के साथ मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व

गुरदीप सिंह की रिपोर्ट

कुसमुंडा में भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखियां बांध कर अपने रिश्ते को और मजबूत किया। बहनों ने थाली सजाई उसमें रखी मिठाई रखकर भाई को सबसे पहले तिलक लगाकर राखी बांधी वहीं भाइयों ने भी अपनी कलाइयों पर राखियां बंधवा कर बहनों की रक्षा का वचन लिया और बहनों को उपहार दिया बहनों ने भाईयों को राखी बांधी, जिन भाई बहनों को एक साथ रक्षाबंधन मनाने का मौका नहीं मिला, उन्होंने एक-दूसरे को फोन और मैसेज के माध्यम से बधाई दी।जैस्मीन कौर रिया ने अपने भाई की कलाई पर राखी बांध कर उसकी लम्बी आयु की कामना की। इस मौके कहा कि ये त्यौहार उसके लिए बहुत मायने रखता है और वे हर साल अपने भाई को राखी बांध उसकी लम्बी आयु की कामना करती है ताकि भाई हमेशा खुश रहे और जीवन में तरक्की करे। भाई गुरप्रीत सिंह जसप्रीत सिंह सुखबीर सिंह ने कहा कि उसे इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है और बहन से राखी बंधवा कर उसकी रक्षा का वचन देता हूं और वे हमेशा खुश रहे और तरक्की करे इसकी कामना करता हूं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular