Tuesday, January 27, 2026
HomeBlogकुसमुंडा थाना में दुर्गा पूजा एवं रावण दहन को लेकर हुई शांति...

कुसमुंडा थाना में दुर्गा पूजा एवं रावण दहन को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

गुरदीप सिंह की रिपोर्ट

कुसमुंडा थाना प्रभारी यूराज तिवारी के नेतृत्व में आज थाना परिसर में आगामी त्यौहार दुर्गा पूजा एवं रावण दहन को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य त्योहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना रहा।थाना प्रभारी यूराज तिवारी ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों और समिति सदस्यों को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराते हुए कहा कि सभी के सहयोग से ही त्योहारों को सफल और शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा सकता है। उन्होंने लोगों से आपसी सामंजस्य और सहयोग बनाए रखने तथा किसी भी प्रकार की समस्या या विवाद की स्थिति में तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचित करने की अपील की।इस अवसर पर क्षेत्र के जिम्मेदार नागरिक,अधिवक्ता और भाजपा नेता विकेश झा एवं अन्य जनप्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

सभी ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि वे क्षेत्र में भाईचारा, सौहार्द और शांति बनाए रखने में पूर्ण सहयोग देंगे।बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि दुर्गा पूजा और रावण दहन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा, ताकि लोग निर्भय होकर उत्सव का आनंद उठा सकें। शांति समिति की यह बैठक सामाजिक एकता और सामुदायिक सद्भाव को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास साबित होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular