
सार्वजनिक क्षेत्र के वृहद उपक्रम कोल् इंडिया के अधीन संचालित एसईसीएल बिलासपुर की कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में स्थापित खुले मुहाने की गेवरा कोयला परियोजना अंतर्गत एसईसीएल की मेगा परियोजना दीपका थाना क्षेत्र के दीपका कोयला खदान 24 नंबर कांटे के पास एक हादसा हुआ, जिसमें कोयला लोड ट्रेलर के पलटने से सहचालक आशीष डेहरिया नामक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
जानकारी के अनुसार एक निजी कंपनी का ट्रैलर अलसुबह 3:30 से 4:00 बजे के बीच अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया, जिससे सहचालक आशीष डेहरिया नामक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। हादसे के पश्चात परिवार जनों में गहन दुःख और रोष व्याप्त है।