Thursday, April 3, 2025
HomeBlogकोरबा पुलिस अधीक्षक ने पुलिस महकमे में किए तबादले

कोरबा पुलिस अधीक्षक ने पुलिस महकमे में किए तबादले

कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्दार्थ तिवारी ने पुलिस महकमे और शासकीय कार्यो में कसावट लाने के उद्देश्य से जिले में 9 निरीक्षक, 4 उप निरीक्षक और 3 सहायक उप निरीक्षक सहित कुल 16 लोगो का तबादला किया हैं। कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्दार्थ तिवारी ने लंबे समय बाद महकमे में तबादले करते हुए थानेदारो के प्रभार में फेरबदल का आदेश जारी किया है। उक्त जारी आदेश के अनुसार कोतवाली थाना प्रभारी मोती पटेल को सिविल लाइन, कटघोरा थानेदार धर्म तिवारी को कोतवाली, रूपक शर्मा को कुसमुंडा से बालको, अभिनवकान्त सिंह को बालको से दीपका, सिविल लाइन प्रभारी प्रमोद डडसेना को दर्री, प्रेमचन्द साहू को दीपका से कुसमुंडा, तेज यादव को बांकीमोंगरा से यातायात, युवराज तिवारी को उरगा से कटघोरा और ललित कुमार चन्द्रा को रक्षित केंद्र से हरदीबाजार का थानेदार बनाया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular