HomeBlogकोरबा: पुलिस हिरासत में युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, फिनायल पीकर... Blog कोरबा: पुलिस हिरासत में युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, फिनायल पीकर जान देने की कोशिश By Jitendra Haththel 2024-08-27 Share FacebookTwitterPinterestWhatsApp कोरबा में सिविल लाइन पुलिस की हिरासत में एक युवक द्वारा आत्महत्या का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है। यह घटना उस समय हुई जब पुलिस द्वारा बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए 20 वर्षीय युवक से पूछताछ की जा रही थी।पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी युवक को चोरी के मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। पूछताछ के दौरान युवक ने लघु शंका का बहाना बनाकर शौचालय जाने की अनुमति मांगी। जब वह शौचालय में गया, तो वहां उसने मौका पाकर फिनायल पी लिया।जैसे ही पुलिस कर्मियों को इस घटना की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत युवक को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया। कोरबा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवक की हालत अब खतरे से बाहर है और उसका इलाज जारी है।इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर तब जब आरोपी पुलिस हिरासत में हो। इस मामले को लेकर पुलिस विभाग के अंदर भी हलचल मची हुई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि आखिर किस वजह से युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया।पुलिस हिरासत में इस तरह की घटनाओं का होना न केवल कानून व्यवस्था के लिए चिंता का विषय है, बल्कि यह पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान लगाता है। ऐसे मामलों में पुलिस की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है कि वह हिरासत में लिए गए व्यक्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करे।फिलहाल, युवक की स्थिति स्थिर बताई जा रही है, और पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। उम्मीद की जा रही है कि इस घटना के बाद पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए आरोपियों के साथ अधिक सावधानी बरती जाएगी, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। Share FacebookTwitterPinterestWhatsApp Previous articleचिरायु योजना से इलाज कराकर देवांश अब सुन व बोल सकेगाNext articleअंचल के निहारिका रोड क्षेत्र में कार चालक ने बाइक वालों को मारी टक्कर-दो मृत Jitendra Haththel RELATED ARTICLES Blog अपनी चिकित्सा से राहत प्रदान करने के पुनीत कार्य की तुलना किसी और सेवा से नहीं की जा सकती: विधायक प्रेमचंद पटेल 2024-11-18 Blog एनकेएच की एक नई श्रृंखला, कटघोरा ब्रांच का 18 नवम्बर को शुभारंभआसपास क्षेत्र के लोगों को मिलेगी इलाज की बेहतर सुविधा 2024-11-16 Blog महिला से 1 लाख रुपये की अवैध वसूली के आरोप में आबकारी विभाग के अधिकारी बताकर अजय तिवारी के खिलाफ शिकायत 2024-10-25 - Advertisment - Blog अपनी चिकित्सा से राहत प्रदान करने के पुनीत कार्य की तुलना किसी और सेवा से नहीं की जा सकती: विधायक प्रेमचंद पटेल Jitendra Haththel - 2024-11-18 एनकेएच की एक नई श्रृंखला, कटघोरा ब्रांच का 18 नवम्बर को शुभारंभआसपास क्षेत्र के लोगों को मिलेगी इलाज की बेहतर सुविधा महिला से 1 लाख रुपये की अवैध वसूली के आरोप में आबकारी विभाग के अधिकारी बताकर अजय तिवारी के खिलाफ शिकायत 75 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ 01 आरोपी को सरिया पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार कोर्ट के आदेश प्रदेश मे अलग अलग घोटाले के आरोप मे जेल मे बंद आरोपियों को भेजा गया अलग अलग जेल Most Popular अपनी चिकित्सा से राहत प्रदान करने के पुनीत कार्य की तुलना किसी और सेवा से नहीं की जा सकती: विधायक प्रेमचंद पटेल 2024-11-18 एनकेएच की एक नई श्रृंखला, कटघोरा ब्रांच का 18 नवम्बर को शुभारंभआसपास क्षेत्र के लोगों को मिलेगी इलाज की बेहतर सुविधा 2024-11-16 महिला से 1 लाख रुपये की अवैध वसूली के आरोप में आबकारी विभाग के अधिकारी बताकर अजय तिवारी के खिलाफ शिकायत 2024-10-25 75 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ 01 आरोपी को सरिया पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार 2024-10-23 Load more