Friday, January 3, 2025
HomeBlogखराब खाद्य और औषधि की शिकायत के लिए हेल्पलाइन 9340597097 जारी

खराब खाद्य और औषधि की शिकायत के लिए हेल्पलाइन 9340597097 जारी

रिपोर्टर पद्मिनी श्रीवास (सारंगढ़)

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 22 अप्रैल 2024/ खाद्य और औषधि प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन 9340597097 जारी किया गया है। बर्फ फैक्ट्री में सैकरीन का उपयोग करने से मितली आती है। इस कारण आइस्क्रीम खाने पर उल्टी, मितली आने की स्थिति में, लेबलिंग नहीं पाने, किसी भी प्रोडक्ट में एक्सपायरी डेट नहीं लिखने, होटल, ढाबा, ठेला द्वारा खाद्य लाइसेंस, पंजीयन नहीं और साफ सफाई की कमी होने पर, इसके साथ साथ दवाई, खराब, जहरीला, बासी, सड़े गले फल, मूल, मांस, मछली, खाद्य एवं पेय पदार्थ से सम्बंधित कोई भी शिकायत के लिए आम नागरिक हेल्पलाइन नम्बर 9340597097 पर संपर्क कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular