Thursday, November 21, 2024
Homeकोरबागेवरा खदान में फिर हुआ बड़ा हादसा-चालक गंभीर80 फीट नीचे गिरा डंपर

गेवरा खदान में फिर हुआ बड़ा हादसा-चालक गंभीर80 फीट नीचे गिरा डंपर

सार्वजनिक क्षेत्र के वृहद उपक्रम कोल् इंडिया के अधीन संचालित एसईसीएल बिलासपुर की कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में स्थापित खुले मुहाने की गेवरा कोयला परियोजना अंतर्गत एसईसीएल की मेगा परियोजना गेवरा कोयला खदान में एक बार पुनः बड़ा हादसा हुआ है। यहां खदान के भीतर कोयला खनन में लगे 240 टन क्षमता वाले डंपर 70 से 80 फीट खाई में जा गिरा, गिरने के बाद डंपर में जोरदार ब्लास्ट हो गया। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। घटित इस घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया हैं जिसका अस्पताल में इलाज जारी हैं।
जानकारी के अनुसार गेवरा के पार्था फेस में यह हादसा घटित हुआ है। बताया जा रहा हैं की खदान के कुछ क्षेत्रों में बिजली की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है जिसके चलते यह हादसा हुआ है। खाई में गिरने के बाद डंपर चालक पुष्पराज किसी तरह वहां से बाहर निकले, लेकिन इस हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो चुके थे। घटना के बाद मौके पर अधिकारी, कर्मचारी पहुंचे, जिसके बाद चालक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज जारी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular