रिपोर्टर पद्मिनी श्रीवास (सारंगढ़)
सारंगढ़।छत्तीसगढ़ में सर्व प्रथम चन्द्रपुर महानदी सेतु पुल का निर्माण 1972 में सारंगढ़ के राजा व पूर्व मुख्यमंत्री नरेशचन्द्र सिंह द्वारा भूमि पूजन कराया गया था।निर्माण पूर्ण होने के बाद पूर्व मंत्री कमला देवी सिंह के द्वारा पुल का उद्घाटन किया गया था। यह पुल 1972 में 78 लाख रुपये की लागत से बना था। विदित हो कि इस पुल का निर्माण सारंगढ़ शहर और रायगढ़ शहर के रिश्ते को बरकरार रखने एवं दूरी को कम करने की नजर से बनाया गया था।सारंगढ़ राज परिवार ने सारंगढ़, रायगढ़, चन्द्रपुर, जशपुर जिले के लिए जनता के हित मे बड़े बड़े काम किये हैं।ज्ञात हो कि पुल बनने से पहले चंद्रपुर महानदी में सारंगढ़ से रायगढ़ व्यापार के लिए एवं सामान्य आवागमन नांव के माध्यम से होती थी।कई बार नांव डूबने से लोगो की जान तक चले गई। रायगढ़ से बस आ कर चन्द्रपुर में रुकता था, सारंगढ़ से जाने वाली बस टिमरलगा में खड़ी होती थी, इस समस्या को देखते हुए सारंगढ़ राजा पूर्व मुख्यमंत्री नरेशचंद्र सिंह ने 78 लाख रुपये पास कराकर पुल का निर्माण कराया। और आज आसानी से आवागमन हो रहा है।चन्द्रपुर के उस पार माँ चंद्रहासिनी एवं इस पार मां नाथलदाई विराजमान है।यह स्थान पूरे देश में तीर्थ के रूप में जाना जा रहा है।