Wednesday, August 6, 2025
HomeBlogछत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना कोरबा का संगठन विस्तार बैठक सम्पन्न

छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना कोरबा का संगठन विस्तार बैठक सम्पन्न

सावन के पवित्र अंतिम सोमवार को छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना कोरबा का संगठन विस्तार बैठक बल्गी खार के डंगनिया बस्ती में रखा गया था जिसमे संगठन के रिति निति को सुन समझ कर वहां के युवा साथियों ने संगठन की सदस्यता ली एवं संगठन के साथ जुड़ कर कार्य करने की इच्छा जाहीर की साथ ही 11 अगस्त को दिपका में होने वाले जबर भोजली रैली में शामिल होने के लिए डंगनिया के सभी छत्तीसगढ़िया समाज जन को नेवता पाती दिया गया ।बैठका में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना कोरबा जिला संयोजक नवल साहू, जिलाध्यक्ष सुरजीत सोनी, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री सुरेन्द्र राठौर, जिलाध्यक्ष जैनेन्द्र कुर्रे, उपाध्यक्ष रविन्द्र जगत, वार्ड पार्षद बहत्तर सिंह व वार्ड के युवा साथी भारी संख्या में उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular