

सावन के पवित्र अंतिम सोमवार को छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना कोरबा का संगठन विस्तार बैठक बल्गी खार के डंगनिया बस्ती में रखा गया था जिसमे संगठन के रिति निति को सुन समझ कर वहां के युवा साथियों ने संगठन की सदस्यता ली एवं संगठन के साथ जुड़ कर कार्य करने की इच्छा जाहीर की साथ ही 11 अगस्त को दिपका में होने वाले जबर भोजली रैली में शामिल होने के लिए डंगनिया के सभी छत्तीसगढ़िया समाज जन को नेवता पाती दिया गया ।बैठका में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना कोरबा जिला संयोजक नवल साहू, जिलाध्यक्ष सुरजीत सोनी, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री सुरेन्द्र राठौर, जिलाध्यक्ष जैनेन्द्र कुर्रे, उपाध्यक्ष रविन्द्र जगत, वार्ड पार्षद बहत्तर सिंह व वार्ड के युवा साथी भारी संख्या में उपस्थित रहे ।


















