Saturday, July 12, 2025
HomeBlogजनसंपर्क विभाग में सुरजीत और मनीष को मिली पदोन्नति

जनसंपर्क विभाग में सुरजीत और मनीष को मिली पदोन्नति

जीवन चौहान/कोरबा/ जनसंपर्क विभाग द्वारा विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों की पदोन्नति सूची जारी की गई है। जशपुर जिले में अपनी सेवाएं देकर जिला जनसंपर्क कार्यालय कोरबा में 2023 से पदस्थ सहायक सूचना अधिकारी श्री सुरजीत सिंह चौहान को सहायक जनसंपर्क अधिकारी के रूप में पदोन्नति मिली है। उन्हें कोरबा जिला जनसंपर्क कार्यालय में ही पदोन्नति दी गई है। इसी तरह जिला जनसंपर्क कार्यालय कोरबा के मनीष यादव को सहायक ग्रेड 3 के रूप में पदोन्नति देकर बालोद जिले में स्थानांतरित किया गया है। मनीष यादव 2017 से कोरबा जिला कार्यालय में अपनी सेवाएं दे रहे थे। दोनो की पदोन्नति पर जिला जनसंपर्क अधिकारी कमलज्योति ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि विभागीय दायित्वों का निर्वहन करने में इनकी भूमिका सराहनीय है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular