Sunday, October 26, 2025
HomeBlogजन चिंतक मंच ने एनएचएम कार्यकर्ताओं को दिया अपना समर्थन

जन चिंतक मंच ने एनएचएम कार्यकर्ताओं को दिया अपना समर्थन

जीवन चौहान/ रिपोर्टर/कोरबा। प्रदेश में चल रहे एनएचएम मामले में अब जन चिंतक मंच (सामाजिक संगठन) भी एनएचएम कार्यकर्ताओं के समर्थन में उतरी है। सोमवार को जन चिंतक मंच द्वारा एनएचएम के आंदोलित पंडाल घंटाघर में पहुंच कर आंदोलन कार्यकर्ताओं का सम्मान करते हुए उनके आंदोलन को सही ठहराते हुए उनकी हौंसला बढ़ाया। जन चिंतक मंच के छग के संगठन महाप्रमुख अरुण कुमार सरकार, छग के संगठन प्रमुख एडवोकेट शिव साहू, प्रदेश सचिव युगल पुजारी, प्रदेश उपाध्यक्ष नेहरू लाल एवं कोषाध्यक्ष यशवंत कुमार तथा संयुक्त सचिव विनोद कुमार केवट व प्रबंध कार्य समिति के सदस्य सुबरन सिंह उपस्थित रहे। जन चिंतक मंच के द्वारा धरना स्थल से ही प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री को ईमेल के माध्यम से ज्ञापन पत्र भेजा है। इस दौरान जन चिंतक मंच ने बताया कि बीते कुछ दिनों से एनएचएम कर्मचारियों द्वारा छत्तीसगढ़ में अपने 10 सूत्रीय जायज मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं, जिसको लेकर पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य व चिकित्सा व्यवस्था चरमरा उठी है, यह मूलभूत चिंता का विषय हो गया है कि यदि एनएचएम कर्मचारियों काम पर नहीं लौटे या उनके सामूहिक इस्तीफे को सरकार द्वारा मंजूरी दे दी गई तो छत्तीसगढ़ प्रदेश में चिकित्सा व्यवस्था बिगड़ सकती है। जन चिंतक मंच मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर उनकी मांगों को पूरा करने की बात कही।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular