
जीवन चौहान/रिपोर्टर/कोरबा/भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में काले अध्याय के रूप में दर्ज 25 जून 1975 — आपातकाल की 50वीं बरसी के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला कोरबा द्वारा कोरबा स्थित प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।इस अवसर पर मुख्य प्रवक्ता भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भाटापारा के पूर्व विधायक श्री शिवरतन शर्मा रहे। उन्होंने आपातकाल की पृष्ठभूमि, उसके दुष्परिणामों और तत्कालीन कांग्रेस सरकार की तानाशाही प्रवृत्ति पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि कैसे तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी ने लोकतंत्र के तीनों स्तंभों को सत्ता के सामने झुकने पर मजबूर किया और संविधान व मौलिक अधिकारों का दमन किया।🔸 प्रेस वार्ता में प्रमुख उपस्थिति रही:पूर्व गृह मंत्री छत्तीसगढ़ शासन माननीय श्री ननकीराम कंवर जी,पूर्व खाद्य आयोग अध्यक्ष श्री ज्योतिनंद दुबे जी,भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गोपाल मोदी जी,पूर्व महापौर श्री जोगेश लाम्बा जी,कोरबा नगर निगम की महापौर श्रीमती संजू देवी सिंह राजपूत जी,MIC सदस्य श्री हितानंद अग्रवाल जी,मंडल अध्यक्षगण श्री राजेश राठौर जी व श्री योगेश मिश्रा जी, इसके अतिरिक्त भाजपा जिला व मंडल पदाधिकारी, पार्षदगण, कार्यकर्ता एवं मीडिया प्रभारीगण भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।