Friday, April 4, 2025
HomeBlogजिले में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में सुनी गई आम लोगो की शिकायत...

जिले में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में सुनी गई आम लोगो की शिकायत जनदर्शन में कुल 119 आवेदन प्राप्त

कोरबा जिला कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम अंतर्गत कोरबा जिला कलेक्टर अजीत वसंत ने आम लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने प्राप्त सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर गंभीरता से निराकरण के निर्देश दिए।
जनदर्शन में कुल 119 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें ग्राम डोंगर तराई-कुटेश्वर नगोई के मोतीदास ने भूमि पट्टा देने मांग की। ग्राम शिवपुर-पाली की आरती तिर्की ने जाति प्रमाण पत्र, नहरपारा कोरबा की रास्ती बाई ने नोनी सशक्ति योजना में लेबर इंस्पेक्टर द्वारा पैसा मांगने की शिकायत, उरगा के संतोष पाटनवार ने विद्युत विभाग के कर्मचारियां द्वारा मीटर रीडिंग हेतु आवेदन देने पर भी मीटर रीडिंग में सुधार नहीं करने की शिकायत, ग्राम अमलडीहा की मनोज बाई कंवर नेग्राम के विद्यालय में अहाता निर्माण, कार्यालय उप संचालक पंचायत में सहायक ग्रेड 3 अनिल जाटवार ने अनुकंपा नियुक्ति की परीवीक्षा अवधि समाप्त करने, बालको के कार्तिक यादव ने सीमांकन करने, ग्राम गिधौरी की होलिका बाई ने मजदूरी भुगतान, ग्राम कोथारी के जितेन्द्र भूषण ने प्रधानमंत्री आवास में उनका चयन करने, ग्राम टूगुंमाड़ा के शत्रुहन लाल ने फर्जी वन अधिकार पटटा, ग्राम चारमार की जुमरातन बाई खान ने ग्राम के कुछ लोगांं द्वारा पीएम आवास निर्माण कार्य को बाधित करने, ग्राम कोरकोमा के संत कुमार ने भूमि कब्जा, ग्राम धवईपुर की बिहान जननी महिला कलस्टर संगठन के महिलाओं ने पानी व शौचालय की व्यवस्था का आवेदन दिया। इनके साथ ही अन्य लोगो ने समस्या निराकरण हेतु आवेदन दिया। कलेक्टर ने जनदर्शन से प्राप्त सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियां को प्रेषित कर निराकरण के निर्देश दिए है। इस दौरान अपर कलेक्टर मनोज कुमार बंजारे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular