
कोरबा। डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल खरमोरा में गुरुवार को विद्यायल के प्राचार्य हेमंतो मुखर्जी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम चिरायु के तहत शासन के द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। परीक्षण में कक्षा एलकेजी से लेकर कक्षा 12वीं तक के 535 छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा एलर्जी, पेट दर्द, गैस, बुखार इत्यादि की दवाएं छात्रों में वितरित की गई। इस स्वास्थ्य परीक्षण में डॉक्टर रितेश सिंह, डॉ उमा शर्मा, संगीता लकड़ा एवं कविता राठोर ने छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं बीमारी से संबंधित छात्रों को दवाई तथा आवश्यक निर्देश दिए गए। मौसमी बीमारियों जैसे सर्दी, खांसी, बुखार इत्यादि की दवाई छात्रों को निर्देश के साथ दी गई।


















