रिपोर्टर पद्मिनी श्रीवास (सारंगढ़)
सरिया/सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के ब्लाँक सरिया में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन शनिवार को अग्रसेन भवन में संपन्न हुआ। रायगढ़ लोकसभा कांग्रेस समर्पित प्रत्याशी, डॉ. मेनका देवी सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सभी को रिचार्ज किया और बोट मांगा उन्होंने कहा कि सारंगढ़ राज परिवार और सरिया क्षेत्र की जनताओं के साथ बहुत पुराना रिश्ता है। इस क्षेत्र में मेरे दीदी पूर्व मंत्री कमला कुमारी एवं रायगढ़ पूर्व सांसद पुष्पा देवी सिंह बहुत कार्य किये हैं और कुछ कार्य करना बाकी रह गयी है । जो मेरे दीदी के अधूरे कार्य को पूरा करुँगी। सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े जी ने भी संबोधित किया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण मालाकार जी ने भाजपा को ठगवा सरकार बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार देश के भोले भाले जनता की सिर्फ ठगने की काम करता है।इस अवसर पर डॉ परिवेश मिश्रा, चंद्रशेखर भोई वरिष्ठकांग्रेसी ,शरद यादव जी, गनपत जांगड़े बरमकेला ब्लाक अध्यक्ष ताराचंद पटेल,गोपाल बाघे कांग्रेस प्रवक्ता, अरुण शर्मा जनपद अध्यक्ष,पवन अग्रवाल वरिष्ठ कांग्रेसी,केशव पतवार ब्लॉक अध्यक्ष सरिया,उग्रसेन साहू कार्यकारी अध्यक्ष,महेश देहरी जिला महामंत्री हिमांशु पाणिग्रही जिला महामंत्री, नंदकिशोर विश्वास वरिष्ठ कांग्रेसी, बाबूलाल प्रधान जी,नरेश साहू,बृजेश स्वर्णकार,नेमचंद्र अग्रवाल,प्रेम साहू ,अरुण प्रधान,राजू चौहान,भुवन विजय,रूप डनसेना, दाता मिरी, युवराज चौधरी, निखिल डनसेना, वेद चौहान,राजाराम पटेल,ठाकुर राम पटेल,मधु साहू जी,दिलीप महंत, मेघनाथ बरेठ,अनादि चौहान के अलावा सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।