Friday, October 31, 2025
HomeBlogतेज रफ्तार एमजी हेक्टर बेकाबू! घंटाघर चौक पर युवती ने कार चढ़ाई...

तेज रफ्तार एमजी हेक्टर बेकाबू! घंटाघर चौक पर युवती ने कार चढ़ाई डिवाइडर पर, मचा हड़कंप

कोरबा।घंटाघर चौक पर मंगलवार दोपहर अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब एमजी हेक्टर कार चला रही एक युवती ने नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार में कार को सीधे डिवाइडर पर चढ़ा दिया। हादसे की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग घबरा गए और मौके पर भारी भीड़ जुट गई।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार अचानक तेज हुई और चंद सेकंड में डिवाइडर पर जा चढ़ी। टक्कर से कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि उसी वक्त सड़क पर ज्यादा भीड़ नहीं थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

राहगीरों ने किसी तरह युवती को कार से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि युवती हादसे के बाद घबराई हुई थी।स्थानीय लोगों का कहना है कि चौक पर तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों पर रोक नहीं लगाई जा रही, जिससे रोज हादसे का खतरा बना रहता है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular