Thursday, July 31, 2025
HomeBlogदादू सिंह पिता को ज्ञान सिंह बनाकर फर्जी तरीके से एसईसीएल बगदेवा...

दादू सिंह पिता को ज्ञान सिंह बनाकर फर्जी तरीके से एसईसीएल बगदेवा प्रोजेक्ट में नौकरी करने की बगदेवा उप प्रबंधक से हुई शिकायत

दादू सिंह पिता को ज्ञान सिंह बनाकर फर्जी एवं कूटरचित तरीके से एसईसीएल बगदेवा में नौकरी कर रहा है।ह ज्ञान सिंह रिटायर हो चुका है एवं ज्ञान सिंह का बेटा बनकर दादू सिंह नौकरी कर रहा है। उप प्रबंधक से शिकायत करने पर फिर करने की मांग की गई है और सेंट्रल गवर्नमेंट की जो भी रिकवरी की मांगी की गई है और इनकी आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाते एवं दाखिल खारिज की जांच की जाये। वे मूल रूप से ग्राम पुरेना जिला कोरबा का मूल निवासी है और बगदेवा में निवास कर फर्जी तरीके से एसईसीएल बगदेवा प्रोजेक्ट में नौकरी कर शासन की आंख में धूल झोंक कर कार्य कर रहा है। प्रबंधक से निवेदन है कि उक्त व्यक्ति के द्वारा कूट रचित दस्तावेज पेश कर फर्जी नौकरी हासिल करने के संबंध में त्वरित जांच कार्यवाही करते हुए कार्यवाही करने की कृपा करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular