BULAND AWAJ NEWS/कोरबा में एसईसीएल दीपका कोल परियोजना के पार्किंग स्थल से एक कोयलाकर्मी की बाइक पार हो गई। दीपका खदान में शॉवेल ऑपरेटर के पद पर पदस्थ दूजेराम की बाइक को अज्ञात युवक ने पार कर दिया। ड्युटी समाप्त कर एसईसीएल कर्मी जब पार्किंग स्थल पर पहुंचा तब उसकी बाइक नहीं था। मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई तब एक युवक बाइक की चोरी कर उस पर सवार होकर भागता नजर आया। मामले की शिकायत दीपका पुलिस से की गई है। अपराध कायम कर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।


















