
महेंद्र राठौर की रिपोर्ट
भिलाई बाजार – दीपका के दीपेश्वरी मंदिर में महिलाओं ने सावन महोत्सव का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत रैंप वॉक से हुई, जिसमें महिलाएं पारंपरिक साड़ियां पहनकर उतरीं। गीत-संगीत, नृत्य और फन गेम्स ने कार्यक्रम को दीपका स्थित दीपेश्वरी मंदिर के सामने मातृछाया में आयोजित की गई । आयोजित इस रंगारंग सावन महोत्सव में दीपका की महिलाओं ने हरियाली के पर्व का उमंग के साथ स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत रैंप वॉक से हुई, जिसमें महिलाएं पारंपरिक हरे साड़ियां और पारंपरिक परिधानों में मंच पर उतरीं। उनका आत्मविश्वास किसी प्रोफेशनल मॉडल जैसा नजर आया। इसके बाद गीत-संगीत और नृत्य का दौर चलाकार्यक्रम का विशेष आकर्षण था सावन क्वीन प्रतियोगिता, जिसमें रेणुका राठौर को खिताब से नवाजा गया। अन्य सभी प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया।