
गुरदीप सिंह की रिपोर्ट
कुसमुंडा के गेवरा बस्ती बरपाली मोहल्ला में मंगलवार को घंटे हुई बारिश से स्थिति और भी विकराल हो गई मकान के अंदर पानी घुस गया लोग अपने घरों से पानी निकालने के लिए परेशान होते रहे मगर सैकड़ो परिवारों को इस परेशानी और फजीहत से छुटकारा दिलाने के लिए ना तो जनप्रतिनिधि और ना ही प्रशासन द्वारा कोई प्रयास किया गया नतीजा गली मोहल्ले से लेकर घरों तक में पानी हो जाने से परेशान लोग यूं ही बिलबिलाते रहे शिकायत के बाद भी जन प्रतिनिधि नहीं देते हैं ध्यान, केवल दिया जाता है आश्वासन ,बरसात के दिनों में क्षेत्र में अक्सर बरसात के गंदे पानी से नाली में जाम की स्थिति,रोड में गन्दा पानी भर जाना,और सही से निकासी न होने के वजह से बरसात का गंदा पानी घरों में घुस जाना,इन समस्याओं से बरपाली कि जनता प्रतिनिधियों से नाखुश नजर आ रही है बरपाली मोहल्ला क्षेत्र जो वहां के जन प्रतिनिधि वार्ड 25 के साथ वार्ड 26 क्षेत्र में पानी निकासी की समस्या पर इस कदर से लोगों मे गुस्से से तब्दील हो गई कि, लोगों की शिकायत के बाद भी वहां के जन प्रतिनिधि शिकायत पर गंभीर नजर पर नहीं दिखते आ रहे, अपनी क्षेत्र की बात कर वार्ड की समस्याओं से रूबरू करवाया, कुछ महीना पूर्व सीसी रोड का निर्माण किया गया वह भी विवादों पर बनी थी,लेकिन नाली निकासी का निर्माण साथ मे नहीं किए जाने पर पानी के निकासी सही तरीके से नहीं हो पा रही,जिस पर वार्ड के शिकायत जनता द्वारा किया जाना लाजमी है
रोड में गंदा पानी जमा होने के वजह से लोगों के साथ-साथ स्कूल के बच्चे को भी जाने में दिक्कतें हो रही है वही रोड में डबरा कश बरसात का पानी भी जम रही है वही दिनेश अग्रवाल ने बताया कि नालियों की जाम की समस्या से लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है नालियों से गंदा पानी सड़क पर बह रहा है राहगीरों को अवागमन मैं कठिनाई हो रही है सड़क का गंदा पानी आब लोगों के घरों में पहुंच गया है मच्छरों के प्रकोप से स्थानीय निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वार्ड के पार्षदों को कई बार शिकायत की गई लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला जिस पर नगर पालिका को इस पर संज्ञान लेते हुए कोई उचित कदम उठाने की जरूरत है ताकि बरपाली क्षेत्र जनता को समस्या से सुविधा दिया जा सके।