
रितिक वैष्णव की रिपोर्ट
कोरबा जिले के ग्राम पंचायत उरगा में इस बार दशहरा का आयोजन बेहद खास होने जा रहा है। दुर्गा समिति उरगा द्वारा आयोजित यह भव्य कार्यक्रम ग्राम के मुख्य बाजार के पास आयोजित किया जाएगा। इसमें रायगढ़ के राजा का आगमन होगा छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गायक नितिन दुबे अपनी शानदार प्रस्तुति देंगे।
कार्यक्रम का शुभारंभ रात 10 बजे से किया जाएगा, जिसमें नितिन दुबे अपने गीतों और भजनों से लोगों का मनोरंजन करेंगे। वहीं, रावण दहन का मुख्य आयोजन रात 9 बजे होगा, जिसके लिए विशेष तैयारी की गई है।
पूरे स्थल को आकर्षक रोशनी और सजावट से सजाया गया है। मेले का माहौल बनाने के लिए खाने-पीने के स्टॉल और बच्चों के मनोरंजन की भी व्यवस्था की गई है। लोगों में इस कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और दर्शकों के पहुंचने की संभावना है।
समिति प्रबंधन ने बताया कि दशहरे के इस आयोजन को यादगार बनाने के लिए मंच सजावट से लेकर सुरक्षा व्यवस्था तक का विशेष ध्यान रखा गया है। क्षेत्र के सभी नागरिकों को इस भव्य आयोजन में शामिल होकर उत्सव की शोभा बढ़ाने का निमंत्रण दिया गया है।