
रिपोर्टर जीवन चौहान/रजगामार/कोरबा। जन चिंतक मंच (समाजसेवी संगठन) की बैठक बीते दिनों दुर्ग जिले में आयोजित की गई। बैठक में जिले से छत्तीसगढ़ के संगठन महा प्रमुख अरुण कुमार सरकार, प्रदेश अध्यक्ष एंजेलिना सरकार, बालोद जिले की संगठन महामंत्री डॉ राम कुमारी शामिल रहे। इस दौरान संगठन विस्तार का कार्य पूरे प्रदेशभर में जोरों शोरों से चल रही है। कुछ दिवस पूर्व पूरे प्रदेशभर में जन चिंतक मंच ने समाज कल्याण हेतु पौधरोपण किया गया था। इसी प्रकार सामाजिक कार्यों में जन चिंतक मंच समय-समय पर बढ़-चढ़कर अपना योगदान देती रहती है। हाल ही में दुर्ग जिले के वैशाली नगर भिलाई में जन चिंतक मंच की बैठक हुई जिसमें दुर्ग जिले में संगठन का काम का विस्तारण कैसे हो उस पर चर्चा की गई। जिसमें मूल रूप से दुर्ग संभाग के संभाग संयोजक परमजीत सिंह अरोड़ा व संगठन के अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित थे। इस बैठक में वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के शासन व प्रशासनिक व्यवस्था पर भी चर्चा हुई, जिसमें विधायक माननीय रिकेश सेन जी की तारीफ हुई।


















