
गुरदीप सिंह की रिपोर्ट
कोरबा में सर्वमंगला चौकी अंतर्गत बरमपुर चौक के पास एक जबरदस्त सड़क हादसा हुआ है जहां एक चार पहिया कार अनियंत्रित होकर सीधे नहर में जा समाई. दुर्घटना के दौरान कार में चालक समेत कुल पांच लोग सवार थे जिसमें एक को छोड़कर बाकी चार लोगों को गंभीर चोट आई है. बताया जा रहा कि सभी लोग दीपिका क्षेत्र के निवासी हैं जो कोरबा शहर के अस्पताल में इलाज करवाने के लिए आए हुए थे.इलाज करवा कर सभी वापस लौट रहे थे इसी दौरान मंगलवार की दोपहर 3 बजे यह हादसा हो गया. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई, राहगीरों की मदद से कार में सवार सभी लोगों को बाहर निकाला गया और डायल 112 के सहयोग से अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल सभी का उपचार अस्पताल में जारी है.पुलिस को मामले से अवगत करार दिया गया जिसके द्वारा मामले की जांच की जा रही है. पूछताछ में यह बात सामने आई है कि कार में सवार सभी लोग शराब के नशे में धुत थे जिसके कारण यह हादसा हुआ है.