
कोरबा। मुकेश चौहान पिता स्व हीरा लाल चौहान उम्र 37 साल निवासी M/34 जेपी कॉलोनी SECL मानिकपुर कोरबा का मंगलवार 2 सितम्बर को आकस्मिक निधन हो गया है। वे कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। वे अपने पीछे पत्नी सहित एक पुत्र व एक पुत्री सहित भरा पूरा परिवार रोता बिलखता छोड़ गए है। वे शिव कुमार के बड़े भाई थे। उनका अंतिम संस्कार SECL अस्पताल मुडापार कोरबा के पीछे स्थित मुक्तिधाम में किया गया