Wednesday, September 3, 2025
HomeBlogनीलकंठ में कार्यरत ड्रायवरों ने एसईसीएल के अधिकारी के साथ की

नीलकंठ में कार्यरत ड्रायवरों ने एसईसीएल के अधिकारी के साथ की

गुरदीप सिंह रिपोर्ट

कोरबा-कुसमुण्डा। नीलकंठ में कार्यरत ड्रायवरों के द्वारा एसईसीएल अधिकारी के साथ मारपीट की गई है। 5 से अधिक लोगों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया गया है।जानकारी के मुताबिक ओमप्रकाश श्रीवास पिता स्व . रंगनाथ श्रीवास उम्र 41 वर्ष निवासी बी.116 आदर्श नगर एसईसीएल की कुसमुण्‍डा परियोजना में सहायक प्रबंधक खनन के पद पर कार्यरत है। 01 सितम्बर को वह महाप्रबंधक के मौखिक आदेशानुसार एवं उज्जवल बनर्जी उप प्रबंधक खनन के सा‍थ नीलकंठ पैच के व्यू पाइंट में नीलकंठ कंपनी में कार्यरत ड्रायवर द्वारा सेकेंड शिफ्ट में हड़ताल किये जाने पर रोजगार के संबंध में सूची को लेकर बातचीत करने गया था। इस दौरान ड्रायवरों ने लिस्टी में एचपीसी दर्ज के साथ लिस्ट को देने कहा। उसके बिना लिस्ट ना जारी करने को कहा। अधिकारी ओमप्रकाश ने कहा कि मेरा काम लिस्ट देना है ना कि एचपीसी रेट तय करना। इसी दौरान लक्ष्मण पटेल अभद्र गाली गलौच मुझे देने लगा। अधिकारी ने गाली ना देने को कहा तब वे लोग एक राय होकर गाली देते हुये लक्ष्मण पटेल, अशोक पटेल, गोविंदा सारथी, राम पटेल, श्रवण पटेल एवं अन्य लोग जो उसके साथी थे, मिलकर हाथ-मुक्का, फाईट से मारपीट किये और बोले कि थाने में मेरे खिलाफ रिपोर्ट करोगे तो जान से खत्म कर देंगे। उनके मारपीट से अधिकारी के मुंह में चोट लगी है तथा खून निकला है। कुसमुंडा पुलिस द्वारा ओम प्रकाश श्रीवास की रिपोर्ट पर लक्ष्‍मण पटेल, अशोक पटेल, गोविंदा सारथी, राम पटेल, श्रवण पटेल व अन्‍य लोगों के विरुद्ध धारा 121(1), 132, 191(2), 221, 296-BNS के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना जारी रखी गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular