हत्या करने के बाद आरोपी पति ने शव को आग लगाकर घूमता रहा शहर में


जीवन चौहान/रिपोर्ट/कोरबा। महिला सचिव के हत्या के मामले में पुलिस ने उसके ही पति को गिरफ्तार किया है। महिला सचिव के पति ने हत्या के बाद महिला की लाश को जलाकर उसे आत्महत्या का रुप देने की कोशिश की थी। आरोपी पति को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया है। उल्लेखनीय है कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र में 22 जुलाई को महिला की हत्या का मामला सामने आया था। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित मकान में महिला का जला हुआ शव बरामद किया गया था। इस अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। मृतका सुषमा खुसरो की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके ही पति अभिनेक कुमार लदेर ने की थी। हत्या के बाद आरोपी ने लाश को जलाकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सूझबूझ और वैज्ञानिक जांच से सच्चाई सामने आ गई। सुषमा और अभिनेक की शादी आर्य समाज बिलासपुर में हुई थी। दोनों गोकुल नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में किराये से रहते थे। 22 जुलाई की सुबह दोनों में पिक्चर देखने को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद पति बाहर चला गया। इसके बाद आरोपी अभिनेक लदेर कुछ समय बाद वापस घर पहुंचा और अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसे आत्महत्या का रुप देने के लिए आरोपी ने सुषमा खुसरो के शव के समीप कपड़ा व कागज रखकर आग लगाकर घर के दरवाजे को अंदर से बंद कर बालकानी के रास्ते से बाहर चला गया। जिससे यह लगे कि महिला ने आग लगाकर आत्महत्या की है। मकान से धुंआ उठते देख पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जिसके बाद पुलिस ने अभिनेक को फोन कर घर बुलाया। इस दौरान अभिनेक घर पहुंचने पर अंजान बना रहा और दरवाजा बंद होने की स्थिति में सीढ़ी के जरिये बालकानी के रास्ते घर में दाखिल हुआ और दरवाजा खोला। पुलिस ने मामले में मर्ग क्रमांक 55/25 धारा 194 बीएनएसएस के तहत जांच शुरू कर दी थी। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में महिला की मौत पहले हत्या फिर जलाने से होना पाया गया।
पारिवारिक विवाद बना हत्या की वजह
मृतिका सुषमा खुसरो और आरोपी अभिनेक लदेर दोनों ग्राम पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत थे। पारिवारिक विवाद और बच्चा लेने की बात को लेकर अक्सर तकरार होती थी। आरोपी लंबे समय से पत्नी से नाराज था और पिछले तीन माह से हत्या की योजना बना रहा था। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।