Saturday, November 23, 2024
HomeBlogपहाड़ी कोरवाओ के बीच पहुंची न्यायाधीश, विधिक साक्षरता शिविर आयोजित कर जाना...

पहाड़ी कोरवाओ के बीच पहुंची न्यायाधीश, विधिक साक्षरता शिविर आयोजित कर जाना हाल चाल।

BUNAD AWAZ NEWZ/आज दिनांक 08.06.2024 को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा एवं व्यवहार न्यायाधीश वर्ग दो कुमारी डिंपल के द्वारा विशेष संरक्षित जनजाति एवं राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पहाड़ी कोरवा जनजाति के बीच बीहड़ क्षेत्र ग्राम पतरापाली पहुंच कर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित कर उनका हाल चाल जाना। कोरवा जनजाति ने लोकगीत गाकर सचिव महोदया का स्वागत किया। कोरवा जनजाति के बीच पहुंच कर उनकी जीवन शैली, जीवन यापन के माध्यम, संस्कृति और विचार से अवगत हुई। कोरवा जनजाति ने पहली बार किसी न्यायाधीश को अपने बीच पाकर प्रसन्नता जाहिर किया। कोरवा जनजाति की महिलाओं ने विशेष कर सचिव महोदया से खुल कर अपनी जीवन शैली, रोजगार, स्वास्थ्य, रीति रिवाज के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। वही पुरुषो ने कोरवा बच्चो के शिक्षा के विषय पर जानकारी दिया एवं आंगनबाड़ी केंद्र दूर होने की जानकारी दी जिससे कोरवा जनजाति के बच्चे शिक्षा को सही तरीके से ग्रहण नही कर पा रहे है बताया। कोरवा जनजाति के सभी लोगो ने एक राय होकर माननीय सचिव महोदया को शासन से स्वरोजगार और आमदनी के अवसर प्रदाय कराने की अपील की। माननीय सचिव महोदया के द्वारा आवश्यक कानूनी जानकारियां लोगो को दी गई एवं उनकी मांगों पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा द्वारा हर संभव प्रयास किए जाने की बात कही गई। शिविर में पैरालीगल वोलेंटियर मो आवेश कुरैशी, उपेंद्र राठौर, अहमद खान सहित ग्राम के उपसरपंच अमर सिंह, रोजगार सहायक राजू राठिया के साथ लगभग सैकड़ों नागरिक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular