
कोरबा के कुसमुण्डा इलाके में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक महिला ने पार्षद दिलीप दास पर अपने घर में घुसकर सोना हड़पने का आरोप लगाया है।पीड़ित महिला सुनिता अग्रवाल ने थाना प्रभारी कुसमुण्डा को शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी बहू सुमन अग्रवाल का पार्षद दिलीप दास के साथ अवैध संबंध है। उन्होंने आरोप लगाया है कि दिलीप दास ने उनके घर में घुसकर सोना हड़प लिया है और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी है।सुनिता अग्रवाल ने बताया है कि उनकी बहू सुमन अग्रवाल पिछले कुछ महीनों से उनके साथ नहीं रह रही है और उसने अपने पति से तलाक मांगा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सुमन अग्रवाल और दिलीप दास ने मिलकर उनके घर का सोना हड़प लिया है।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पार्षद दिलीप दास का अभी तक कोई बयान नहीं आया है। पुलिस अधीक्षक कोरबा ने बताया है कि मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।इस मामले में पीड़ित परिवार ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया है कि उनकी सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।