Saturday, July 12, 2025
HomeBlogपीजी कॉलेज के मुख्य द्वार के पास गंदगी का अंबार और चलाती...

पीजी कॉलेज के मुख्य द्वार के पास गंदगी का अंबार और चलाती है गांव-गांव शहर शहर में सफाई अभियान

जीवन चौहान/रिपोर्टर/कोरबा/शहर का पीजी कॉलेज अपने विभिन्न कार्यक्रम व शिक्षा के लिए जानी जाती है। पीजी कॉलेज के द्वारा विभिन्न जन जागरूक कार्यक्रम भी चलाए जाते हैं। पीजी कॉलेज अपने अधिकारी कर्मचारी व राष्ट्रीय स्वयंसेवाको के माध्यम से गांव गांव शहर शहर सफाई अभियान, पौधारोपण, महिला सशक्तिकरण, छत्तीसगढ़ी परंपरा के तहत लोगों को जागरूक करती है परंतु अपने ही कॉलेज परिसर के बाहर पहले गंदगी की सफाई करने के बजाय उसे नजर अंदाज करते आ रही है। पीजी कॉलेज का दो मुख्य द्वार है एक द्वार के समीप सुलभ शौचालय बना हुआ है जिसकी सारी गंदगी पीजी कॉलेज के मुख्य द्वार के समीप बने गड्ढा में इकट्ठा होता है तथा ना तो इसकी सफाई की जाती है और ना ही किसी प्रकार की सावधानी बरती जाती है। गंदगी इतनी फैल चुकी है कि कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं के अलावा आने जाने वाले राहगीर भी वहां की बदबू से परेशान रहते हैं। गंदगी की वजह से कॉलेज परिसर के समीप बना प्रतीक्षालय भी जर्जर हो चुका है यूं तो पीजी कॉलेज सफाई अभियान को लेकर हर दिन गांव शहर की गलियों में सफाई अभियान चलाए जा रही है परंतु अपने ही कॉलेज परिसर में फैले गंदगी को साफ नहीं कर पा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular