Thursday, November 21, 2024
HomeBlogपुलिस के घर को भी नहीं छोड़ चोरों ने लोगों ने कहा...

पुलिस के घर को भी नहीं छोड़ चोरों ने लोगों ने कहा पुलिस के घर भी सुरक्षित नहीं है भाई… !

महिला टीआई के यहाँ से एलईडी टीवी,गैस सिलेंडर समेत 35 हजार का सामान पार ,चोर गिरफ्तार

कोरबा, महिला टीआई के घर का समान चुराने वाले कलीराम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चोरी के आरोपित के पकड़े जाने के बाद जनमानस कहने लगे है पुलिस भी सुरक्षित नही है भाई..!

बता दें कि बागों थाना प्रभारी उषा सोंधिया बांकी मोंगरा के एसईसीएल आवास में निवासरत है। टीआई 3 अगस्त को बिलासपुर जाने की बात कहते हुए घर मे खाने बनाने वाली को घर की निगरानी करने कही थी। घर में खाना बनाने वाली महिला जब 25 अगस्त को घर काम करने गई तो बाहर गेट में ताला लगा हुआ था लेकिन अंदर रूम का ताला टूटा हुआ था और समान बिखरे हुए थे। घर में रखे एलईडी टीवी, गैस सिलेण्डर, एक नग गैस चूल्हा, एक नग इंडक्शन चुल्हा, एक नग मिक्सी, एक नग आयरन एवं घरेलू बर्तन कीमती 35000 रुपये चोरी होने की संतोषी चौहान ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर अप.क. 138/2023 धारा- 305,331 (4) बीएनएस अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध पंजीबद्ध करते हुए पुलिस की टीम ने घटनास्थल का अवलोकन किया। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिला कि कलीराम बरेठ अपने घर में बड़ा सा टीवी रखा है। जो चोरी का हो सकता है। सूचना पर पुलिस टीम के ने कलीराम बरेठ को थाना तलब करते पूछताछ तो महिला थानेदार के घर चोरी करना स्वीकार कर लिया। म आरोपी की निशानदेही चोरी हुए सामान को आरोपी के घर से बरामद कर जप्त किया और कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य धारा सदर का पाये जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular