Sunday, August 3, 2025
HomeBlogपूर्व राजस्व मंत्री ने क्षेत्र का किया भ्रमण, बारिश से प्रभावित लोगों...

पूर्व राजस्व मंत्री ने क्षेत्र का किया भ्रमण, बारिश से प्रभावित लोगों से की मुलाक़ात

जीवन चौहान/रिपोर्टर/विगत 3-4 दिनों से हो रही मुसलाधार वर्षा के कारण बालको क्षेत्र में जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी। आज इसी स्थिति का जायज़ा लेने हेतु, बालको क्षेत्र के न्यू शांति नगर, कूलिंग टावर, बिही बाड़ी एवं परसाभांठा क्षेत्रों का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान स्थानीय निवासियों से भेंट कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और क्षेत्र में उत्पन्न कठिन परिस्थितियों की वस्तुस्थिति को समझा। लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया है, और लोगों को आवागमन तथा दैनिक जीवन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।यह स्थिति जहां एक ओर नगर निगम की लापरवाही का परिणाम है, वहीं इससे भी अधिक ज़िम्मेदारी बालको प्रबंधन की बनती है। बालको प्रबंधन ने समय रहते क्षेत्र में जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त करने और नालियों की सफाई के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए, जिसका खामियाज़ा आज बालको क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है। इस निरीक्षण के दौरान मेरे साथ पूर्व महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद जी, पूर्व सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी, नगर निगम कोरबा के नेता प्रतिपक्ष श्री कृपाराम साहू, कोरबा ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष श्री नत्थूलाल यादव, ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष (महिला) श्रीमती कुसुम द्विवेदी, ब्लॉक अध्यक्ष श्री दुष्यंत शर्मा, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सपना चौहान, श्री मुकेश राठौर, श्रीमती पुष्पा पात्रे, श्री राकेश पंकज सहित पार्षद, पूर्व पार्षदगण एवं पार्टी के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular