Friday, August 1, 2025
HomeBlogप्रतिबंधित अवधि में रेत तस्करों की हुई चांदी, खुलेआम हो रहा रेत...

प्रतिबंधित अवधि में रेत तस्करों की हुई चांदी, खुलेआम हो रहा रेत का कालाबाजारी, शासन प्रशासन बेख़बर

रितिक वैष्णव की रिपोर्ट

जिले में रेत के उत्खनन और परिवहन पर प्रतिबंध लगा है तब से रेत तस्करों की चांदी हो गई है और वे बिना किसी डर के अपने काले कारनामों को अंजाम देने में लगे हुए हैं, खास बात यह है कि रेत की चोरी खुले आम हो रही है लेकिन पुलिस और प्रशासन के अधिकारी अपनी आंखें बंद कर केवल तमाशा देखने में लगे हुए हैं, रेत के अवैध कारोबार पर जिस तरह से शिकंजा नहीं कसा जा रहा है उससे साफ होता है की रेत तस्करों को शासन और प्रशासन से इस अवैध कारोबार की खुली छूट मिली हुई है, आज हम आपको बरबसपुर स्थित हसदेव नदी के पास ले चलते हैं जहां भारी मशीनरी से रेत का दोहन कर सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. बाकायदा जेसीबी मशीन से रेत का उत्खनन किया जा रहा है ट्रैकों के माध्यम से रेत का परिवहन किया जा रहा है, रेत तस्करों की हरकत से बरबसपुर इलाके की सड़क मिट्टी में मिल गई है जिस पर चलना किसी जंग लड़ने से कम नहीं है. पिछले वर्ष भी प्रतिबंध अवधि में रेत तस्करो ने क्षेत्र की सड़क का बुरा हाल किया था तब उरगा पुलिस ने मध्यस्थता करते हुए गांव वालों को भरोसा दिलाया था कि तस्करो द्वारा सड़क सही करा दी जाएगी, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ, अब एक बार फिर से इस साल वही क्रम दोहराया जा रहा है,तस्करों की मनमानी से ग्रामीणों का क्रोध सातवें आसमान पर पहुंच गया है और वे शासन प्रशासन के खिलाफ सड़क पर उतरने की तैयारी कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular