Friday, October 24, 2025
HomeBlogबदहाली की मार झेल रही पंचायत, समस्याओं का गढ़ बना पताढ़ी

बदहाली की मार झेल रही पंचायत, समस्याओं का गढ़ बना पताढ़ी

रितिक वैष्णव की रिपोर्ट

ग्राम पंचायत पताढ़ी में इन दिनों कई समस्याएं आ रही है लगातार कही ट्रैफिक को लेकर तो कही सड़कों को लेकर आपको बता दे कि ग्राम पंचायत पताढ़ी जो कि अडानी समूह का गढ़ बन रहा है लेकिन वहां के रहवासी कई समस्याओं से घिरे हुए हैं ग्रामीणों के मुताबिक अडानी पॉवर प्लांट द्वारा सीएसआर फंड से कुछ मत प्राप्त हुए थे लेकिन ठेकेदार द्वारा सब तरफ को नजर अंदाज किया जा रहा है शासकीय हाई स्कूल मे आने-जाने वाले व अस्पताल आने-जाने वाले को काफी दिक्कत परेशानी करना पड़ रहा है। रास्ता पूरी तरह से खराब है। मैदान पूरा कीचड़ से दलदल से भरा पड़ा हुआ है स्कूली बच्चे एवं हॉस्पिटल डॉक्टर को आने जाने में दिक्कत हो रही है ग्राम पंचायत पताढ़ी रोड के किनारे के करीबन 200 से 300 घर को अंदर मैदान में शिफ्ट कराया गया था। कलेक्टर एसडीएम द्वारा जहां न रोड है, ना नाली है ना बिजली हैयहां के जनप्रतिनिधि चुनाव में बड़ी-बड़ी घोषणा किए थे, लेकिन आज किसी को कोई फिक्र नहीं है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular