Monday, January 26, 2026
HomeBlogबाराद्वार पुलिस ने भारी मात्रा में जब्त किया कोरेक्स कफ सिरप, एक...

बाराद्वार पुलिस ने भारी मात्रा में जब्त किया कोरेक्स कफ सिरप, एक आरोपी कार के साथ गिरफ्तार

कोरक्स खापने के फिराक 01 सरगना के विरूध्द कार्यवाही कर 41 नग कोडिनयुक्त आनरेक्स कप सिरप एवं 09 नग कॉडिंयुक्त विंनसरेक्स कप सिरप मादक पदार्थ व कार के साथ गिरफतार भेजा गया जेल ।
नाम आरोपी – रितेश गबेल पिता पुरूषोत्तम गबेल उम्र 26 साल निवासी चैनपुर थाना करतला जिला कोरबा (छग)
घटना का विवरण – मामले का विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक सक्ती सुश्री अंकिता शर्मा महोदया द्वारा शान्ति व्यवस्था रखने के मददेनजर रखते हुये अवैध जुआ, शराब, मादक पदार्थ बिक्री व परिवहन करने वाले अपराधियों पर अकुंश लगाने हेतु अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री हरीश यादव जी, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री मनीष कुंवर सक्ती के मार्गदशन पर थाना प्रभारी निरी. लखन लाल पटेल थाना बाराद्वार दिनांक 12.05.25 को मुखबीर से सुचना मिला कि रेल्वे ओवर ब्रीज के नीचे रितेश गबेल पिता पुरूषोत्तम गबेल उम्र 26 साल निवासी चैनपुर थाना करतला जिला कोरबा (छग) अपने कार के डिक्की के अंदर मादक पदार्थ कोडिन सिरप रखा है उसे खपाने के लिए ग्राहक तलाश इंतजार कर रहा है जिसकी सूचना पर तत्काल टीम बनाकर रेड कार्यवाही कर आरोपी अंदर 41 नग कोडिनयुक्त आनरेक्स कप सिरप एवं 09 नग विंनसरेक्स कप सिरप कुल 50 नग मादक पदार्थ एवं टाटा पंच कार को जप्त किया गया जिसे नारकोटिक्स एक्ट के प्रावधानो के तहत विधिवत कार्यवाही कर धारा 21 सी नारकोटिक्स एक्ट का सबुत पाये जाने से आरोेपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर मान.न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक लखन लाल पटेल, सउनि उपेन्द्र यादव ,प्रआर. मनीष राजपूत ,आर. योगेश राठौर , आर. दिलसाय सोनवानी , आर. अजय बंजारे ,आर. रामनिवास उरांव, आर. बुधेशर पटेल का योगदान रहा ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular