
बिहीबाड़ी के समीप प्रस्तावित स्थल पर भूमि पूजन कर शिव मंदिर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर वार्ड पार्षद बद्री किरण उक्त मोहल्ले सहित आसपास के क्षेत्रों के श्रद्धालुओं के बीच काफी उमंग एवं उत्साह देखा गया। इस दौरान प्रस्तावित स्थल पर वर्षों से मंदिर निर्माण का बाट जोह रहे उक्त प्रस्तावित स्थल पर स्थानीय दुर्गा सेवा समिति के अथक प्रयास से किए गए भूमि पूजन के उपरांत मंदिर निर्माण कार्य शुभारंभकी स्थानीय लोगों ने जमकर सराहना की है। दुर्गा सेवा समिति के अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष की देखरेख में शिव मंदिर निर्माण के उपस्थित रहे।