Sunday, October 26, 2025
HomeBlogबेमेतरा कोतवाली थाना प्रभारी मयंक मिश्रा हुए निरीक्षक पद पर पदोन्नत, एसएसपी...

बेमेतरा कोतवाली थाना प्रभारी मयंक मिश्रा हुए निरीक्षक पद पर पदोन्नत, एसएसपी ने स्टार लगाकर दी बधाई

बेमेतरा पुलिस विभाग में एक महत्वपूर्ण पदोन्नति हुई है, जिसमें कोतवाली थाना प्रभारी मयंक मिश्रा को निरीक्षक पद पर पदोन्नत किया गया है। इस अवसर पर एसएसपी रामकृष्ण साहू ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।मयंक मिश्रा ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण के बल पर यह पद प्राप्त किया है। वह वर्तमान में सिटी कोतवाली बेमेतरा में थाना प्रभारी के रूप में कार्यरत थे और अपनी सेवाओं के दौरान कई महत्वपूर्ण मामलों का सफलतापूर्वक निपटारा कर चुके है।एसएसपी रामकृष्ण साहू ने मयंक मिश्रा को उनकी पदोन्नति पर बधाई देते हुए कहा कि वह अपनी नई भूमिका में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। एसएसपी ने कहा कि मयंक मिश्रा की पदोन्नति से पुलिस विभाग को और अधिक मजबूती मिलेगी।मयंक मिश्रा ने अपने कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण मामलों का सफलतापूर्वक निपटारा किया है, जिनमें लाखों रुपये की चोरी का मामला भी शामिल है। उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था और चोरी की गई संपत्ति को बरामद कर लिया था।मयंक मिश्रा की पदोन्नति से पुलिस विभाग को नई ऊर्जा और उत्साह मिलेगा। वह अपनी नई भूमिका में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे और पुलिस विभाग की सेवाओं को और अधिक मजबूत बनाएंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular