कोरबा – जिले के कटघोरा अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज तड़के सुबह हादसे का शिकार हो गया। बताया जा रहा है की जनता यात्री बस सूरजपुर से बिलासपुर जा रही थी, मोरगा चौकी अंतर्गत तारा घाट के पास एक ट्रेलर और ट्रेलर आपस में टकराते हुए पलट गई है । जिसमे बस सवार यात्रियों को चोट आई है। सभी यात्रियों को बस से निकला जा रहा है,एक महिला अभी भी फसी हुई है जिसको रेस्क्यू किया जा रहा है। खबर आगे अपडेट हो रही है।