
भारतीय जनता पार्टी बालको नगर मंडल के नई कार्यकारणी की घोषणा हुई जिसमें नई कार्यकारणी में मंडल के सभी पदाधिकारी ने भाजपा जिला अध्यक्ष आदरणीय गोपाल मोदी एवं श्री Mic सदस्य हितानंद अग्रवाल जी से सौजन्य मुलाकात भेंट कर स्वागत की गई,,, इस नई कार्यकारणी के गठन से बालकों के सभी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह और उमंग है इसमें प्रमुख रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता सुमित तिवारी ,पूर्व पार्षद लोकेश्वर चौहान वरिष्ठ भाजपा नेता लखन लाल चंद्र , राजकुमार अज्ञेय,सहित सभी मंडल के पदाधिकारी उपस्थित थे। नई कार्यकारणी में *उपाध्यक्ष* – संजय साहू, दिलीप प्रजापति, मनोज भार्या , रेणु प्रसाद *महामंत्री* – जय राठौर , संपत यादव *मंत्री* भुनेश्वरी चंद्रा, मीना डहरिया, राजा शर्मा , माहेश्वरी गोस्वामी *कोषाध्यक्ष* – राकेश सोनी बनाए गए