
दिनांक 25 मार्च 2025 को भारतीय जनता पार्टी उरगा मंडल की आवश्यक बैठक हसदेव नदी के तट पर व बजरंगबली एवं सत्य कबीर साहेब की पावन धरा कुदुरमाल में आयोजित किया गया। बैठक में सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी व छत्तीसगढ़ प्रदेश निर्माता स्व श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर बैठक की शुरुआत की गई। भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ संजय वैष्णव जी ने अपने उद्बोधन में मण्डल संगठन को मजबूत करने पूरा सहयोग करने की बात कही साथ ही मण्डल अध्यक्ष किशन साव की प्रशंसा करते हुए बताया कि मण्डल कार्यकारिणी की बैठक उनके गांव में पहली बार आयोजित की गई है जिससे ग्रामवासी उत्साहित नजर आये, मण्डल प्रतिनिधि ओम साहू जी ने मोदी जी के बिलासपुर आगमन पर हर्ष जताते हुए अच्छी संख्या में शामिल होने की बात कही। वरिष्ठ कार्यकर्ता राम मनोहर सोनी जी ने मण्डल में एकजुटता के साथ सभी कार्यकर्ताओं को लेकर कार्य करने की बात कही। पूर्व मण्डल अध्यक्ष कुलसिंह कंवर जी ने कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में मोदी जी के कार्यक्रम में शामिल होने आह्वान किया। मण्डल अध्यक्ष किशन साव जी ने अपने उद्बोधन में सर्वप्रथम नव निर्वाचित सभी जन प्रतिनिधियों को शुभकामनायें दी और आगामी दिनों में सभी जनप्रतिनिधियों को मंच से सम्मानित किये जाने की बात कही। उन्होंने आगे उद्बोधन में मण्डल की आगामी बैठकों को अलग अलग शक्तिकेंद्रों में आयोजित करने आश्वस्त किया साथ ही भारतीय नववर्ष को भी उत्साह के साथ मनाने हेतु आह्वान किया। उन्होंने आगामी दिनों में मण्डल अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में विकास कार्य पर जोर देने की बात कही। बैठक में जिला उपाध्यक्ष व मण्डल प्रभारी आकाश सक्सेना जी ने किशन साव के मंडल अध्यक्ष बनने के बाद कार्यकारिणी की प्रथम बैठक हेतु श्री साव को शुभकामनाएं दी एवं अच्छी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि पंचायत स्तर पर विकास कार्य को ले जाने हम योजना तैयार करेंगे साथ ही उनके द्वारा मोदी जी के बिलासपुर कार्यक्रम के बारे पूरी जानकारी प्रदान की गई।

बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं मण्डल प्रभारी आकाश सक्सेना जी, मंडल अध्यक्ष किशन साव जी, पूर्व मंडल अध्यक्ष कुलसिंह कंवर जी, वरिष्ठ भाजपा नेता राम मनोहर सोनी जी, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ संजय वैष्णव जी, मण्डल महामंत्री मनोज धीरहे जी, प्रतिनिधि ओम साहू जी, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष प्रतिमा सोनवानी जी, बसंती पटेल जी, दुर्गा जायसवाल जी, संतोष साहू जी, पवन कंवर जी, संजू वैष्णव जी, भरत रंगारी जी, शिवकुमार कर्ष जी, विजय पटेल जी,लक्ष्मी नामदेव जी, मनोज कर्ष जी, श्रवण पाटले जी, रविन्द्र सोनी जी, गोवर्धन पटेल जी, दिलीप कौशिक जी, धरम मरार जी, खुशदिल आदिले जी, दशरथ उरांव जी, शिव उरांव जी, ताराचंद साहू जी, गजेंद्र वैष्णव जी, गुलाब कंवर जी, अशोक महंत जी , बुधराम पटेल जी सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक का सफल संचालन संजू वैष्णव जी एवं ओम साहू जी ने किया। उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार महामंत्री मनोज धीरहे जी ने किया।