Saturday, August 2, 2025
HomeBlogभूविस्थापितों ने SECL महाप्रबंधक कार्यालय का किया घेराव

भूविस्थापितों ने SECL महाप्रबंधक कार्यालय का किया घेराव

जिले के कुसमुंडा SECL मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय में आज भू विस्थापितों ने घेराव कर दिया, साथ ही साथ भारी संख्या में महिलाओं ने कार्यालय के अंदर अर्धनग्न प्रदर्शन करते हुए एसईसीएल, प्रबंधन को इसका जिम्मेवार ठहराया, दरअसल ये महिलाए भू विस्थापित है, जिनका कहना है कि इनकी जमीन पूर्व में एसईसीएल कुसमुंडा द्वारा अधिग्रहण कर ली गई है, लेकिन बदले में इनको नौकरी नहीं दी गई, इनके द्वारा खदान में भी प्रदर्शन अनेकों बार किया गया है, खदान बंद हड़ताल किया गया है, जिसके दौरान प्रबंधन के दौरान कठोर कार्यवाही करते हुए महिलाओं बच्चे समेत 20 से 25 लोगों को जेल भेज दिया गया था, ये वही लोग हैं जो,अब खदान में नहीं मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय के अंदर का काम बंद कर, प्रदर्शन कर रहे हैं, कुछ महिलाओं का कहना है , जब तक उनकी मांगों को प्रबंधन पूरा नहीं करता, तब तक वे कार्यालय में बैठी रहेंगी l अब देखना है ,की प्रबंधन इन पर इस बार क्या कार्यवाही करता है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular