

गुरदीप सिंह की रिपोर्ट
21 जून कुसमुंडा के आदर्श नगर कॉलोनी में खेल रहे 8 साल का बच्चा सूरज कुमार जगत अपनी मां के साथ अपने मामा के यहां रहता था बच्चा सड़क में खेल रहा था तभी स्पोर्ट्स बाइक के चालक मोहित यादव ने तेज गति से वाहन चलाते हुए बच्चों को ठोकर मारते हुए फरार हो गया बच्चों को आदर्श नगर चिकित्सालय लाया गया यहां हॉस्पिटल के कर्मचारियों की लापरवाही देखी गई डॉक्टर को फोन करने के बाद भी डेढ़ घंटा बाद डॉक्टर पहुंचा और बच्चे को न्यू कोरबा हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया जहां बच्चे की मौत हो गई आदर्श नगर कॉलोनी वासियों ने 8 दिन तक कार्यवाही नहीं होने पर 100 की संख्या में कॉलोनी वासी कुसमुंडा थाने पहुंचे जहां उन्होंने कार्यवाही नहीं होने की बात थाना प्रभारी युवराज सिंह से की थाना प्रभारी युवराज सिंह ने कहा कि बच्चों की मौत न्यू कोरबा हॉस्पिटल में हुई है जिसका अस्पताल द्वारा डायरी रामपुर में है जो कुसमुंडा थाना नहीं आई है डेरी के आधार पर अपराध कायम किया जाएगा यह कहकर उन्होंने सभी को वापस लौटा दिया।