
कोरबा नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत अतिक्रमण करना कोई नया मामला नहीं है अतिक्रमण कार्यों के हौसले इस तरह बुलंद है कि जहां जिस जगह चाहे कच्चा या पक्का निर्माण कर रहे हैं अतिक्रमण करने वालों के हौसले इतने बुलंद है कि नगर पालिक निगम के सौंदर्यकरण को भी नहीं बख्श रहे हैं।इसी तरह का मामला कोरबा नगर पालिक निगम साकेत भवन से महज कुछ दूरी में किया गया है चेक पोस्ट वार्ड क्रमांक 38 में नियमों को ताक पर रख खुले आम अतिक्रमण किया जा रहा है। जहां मुख्य मार्ग से लगे रामचरण की दुकान के सामने नगर पालिक निगम के द्वारा सौंदर्यकरण किया गया है इसी के बगल से बीचों-बीच कमर्शियल दुकान बना दिया गया है स्थानीय लोगों की माने तो इस वार्ड का पूर्व पार्षद देवी दयाल सोनी के द्वारा इस अतिक्रमण को कराया गया है यही नहीं सौंदर्यकरण के बगल में पूर्व पार्षद के द्वारा भी कब्जा किया गया है आरोप है जिसके लिए कई पेड़ों को काट दिया गया है।छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने नगर पालिक निगम कोरबा के आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर चेक पोस्ट एकता नगर मेन रोड, वार्ड क्रमांक 38 में हो रहे अवैध निर्माण पर तत्काल रोक लगाने और उसे हटाने की मांग की है।संगठन के बालको सचिव बसंत दास महंत के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि रामचरण दुकान के सामने स्थित सामुदायिक भवन एवं नगर निगम द्वारा कराए गए सौंदर्यीकरण के बीचोंबीच अवैध दुकान का निर्माण किया जा रहा है। यह अवैध निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है, जिससे स्थानीय नागरिकों में आक्रोश है। रूप से दुकान का निर्माण कर दिया गया, जिससे सौंदर्यीकरण कार्य की उपयोगिता पर प्रश्नचिह्न लग गया है।छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने ज्ञापन की प्रतिलिपि कलेक्टर, कोरबा और जिला पुलिस अधीक्षक को भी प्रेषित की है, ताकि अवैध निर्माण पर शीघ्र कार्रवाई हो सके। इसके अलावा वार्ड पार्षद को भी जानकारी दी गई है।


















