Saturday, November 22, 2025
HomeBlogमोटरसाइकिल चोर गिरोह चढ़े पुलिस के हत्थे, 14 मोटरसाइकिल जप्त, 6 आरोपी...

मोटरसाइकिल चोर गिरोह चढ़े पुलिस के हत्थे, 14 मोटरसाइकिल जप्त, 6 आरोपी भेजे गए जेल

कोरबा।पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतीश ठाकुर एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री विमल कुमार पाठक के निर्देशन में असामाजिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कठोर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में दीपिका पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह के विरुद्ध कार्यवाही करने में सफलता प्राप्त हुई है।
प्रार्थी मोहम्मद असलम द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि दीपिका SECL खदान से रोलर को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी किया गया है उक्त रिपोर्ट में थाना दीपिका में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के पताशाजी के दौरान मूखबीर सूचना के आधार पर संदेही जय सिंह पटेल को पकड़ा गया, आरोपी से पूछताछ के दौरान अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर एसईसीएल दीपका खदान से रोलर की चोरी के साथ-साथ दीपका थाना, कुसमुंडा थाना एवं सर्वमंगला चौकी क्षेत्र से मोटरसाइकिल की चोरी करना स्वीकार किया और आरोपी के मेमोरेंडम के आधार पर उपरोक्त 14 मोटरसाइकिल को बरामद कर जप्त किया गया है. आरोपियों द्वारा अपराध स्वीकार करने पर उपरोक्त 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेजा गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular